Public Advisory: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) (जन सूचना: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय)
⭕ Public Advisory: Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
(जन सूचना: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय)
It has come to IGNOU's notice that some fraudsters are impersonating IGNOU officials and contacting students through personal emails, phone calls, or other means to demand payments for services such as examination fees, duplicate grade cards, degrees, transcripts, certificate verification, project and practical fees, revaluation, photocopies of answer sheets, etc.
IGNOU clarifies that it does not authorize any individual to collect such payments personally. Students are advised to make all payments only through the official website of IGNOU: http://ignou.ac.in.
IGNOU को यह जानकारी मिली है कि कुछ धोखेबाज लोग IGNOU अधिकारियों के नाम पर छात्रों से संपर्क कर रहे हैं और परीक्षा शुल्क, डुप्लिकेट ग्रेड कार्ड, डिग्री, ट्रांसक्रिप्ट, प्रमाणपत्र सत्यापन, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल शुल्क, पुनर्मूल्यांकन, उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी आदि के लिए भुगतान मांग रहे हैं। यह संपर्क व्यक्तिगत ईमेल, फोन कॉल या अन्य माध्यमों से किया जा रहा है।
IGNOU यह स्पष्ट करता है कि उसने किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से ऐसे भुगतान वसूलने के लिए अधिकृत नहीं किया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे केवल IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in के माध्यम से ही भुगतान करें।
Comments
Post a Comment