सत्रीय कार्य दूरस्थ शिक्षा पद्धति का एक महत्वपूर्ण अंग है। छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पहले सत्रीय कार्य को बनाकर अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करना होता है । सत्रीय कार्य में प्राप्त अंक का अंतिम रिजल्ट में 30 प्रतिशत भारांक होता है। जून परीक्षा सत्रांत में सम्मिलित होने वाले छात्र को 31 मार्च एवं दिसंबर परीक्षा सत्रांत में सम्मिलित होने वाले छात्र को 30 सितंबर से पहले बनाये हुए सत्रीय कार्य को अपने अध्ययन केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होता है। छात्रों की सुविधा को देखते हुए सत्रीय कार्य को जमा करने की तिथि इग्नू मुख्यालय के आदेश पर समय-समय पर बदलता रहता है। इसके लिये छात्रों को इग्नू के वेबसाईट (https://www.ignou.ac.in/) का अवलोकन करते रहना चाहिए । छात्र वर्तमान सत्रीय कार्य के प्रश्न पत्र को (Click here to download) link से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सत्रीय कार्य प्रश्न पत्र का उत्तर इग्नू द्वारा प्रदान किये जाने वाले पठन सामग्री से ही तैयार करना होता है।(Assignment work is an essential component of the distance education system. Students must complete their sessional work and submit it to their study center before appearing for the examination. The marks obtained in the sessional work carry a weightage of 30% in the final result. Students appearing for the June examination session must submit their completed assignment work by March 31, and those appearing for the December examination session must submit it by September 30. To accommodate students, the submission dates for sessional work are periodically revised as per the orders of the IGNOU headquarters. Students should regularly check the IGNOU website (www.ignou.ac.in) for updates. Students can download the current assignment/project work question papers from the link (Click Here to Download) The answers to the assignment work question papers must be prepared using the study material provided by IGNOU.)
सत्रीय कार्य को कैसे बनाया जाय
(How to Prepare Assignment Work)
>सभी छात्र/छात्राओं को इग्नू के वेबसाईट पर मौजूद लेटेस्ट सत्रीय कार्य को ही बनाना है । (All students must prepare only the latest assignment work available on the IGNOU website.)
> सत्रीय कार्य को A4 साईज पेपर में ही बनाना है। आप रूल या प्लेन कोई भी पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं । (Assignment work should be written on A4 size paper. You may use either ruled or plain paper.)
> सत्रीय कार्य स्व-हस्तलिखित होना चाहिए। टाईपिंग किया गया सत्रीय कार्य मान्य नहीं है । (The Assignment work must be handwritten. Typed Assignments work will not be accepted.)
> सत्रीय कार्य के साथ प्रश्न पत्र की एक प्रति अवश्य संलग्न करें। (Attach a copy of the question paper along with the assignment/project work.)
> सत्रीय कार्य के प्रथम पेज पर छात्र अपना विवरण यथा नाम, इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम कोड, विषय का कोड और मोबाईल नंबर अवश्य लिखें। (Click here for format)
(On the first page of the Assignment work, students must include their details such as name, enrollment number, program code, subject code, and mobile number. (Click here for format)
>इग्नू वेबसाइट पर मौजूद रजिस्ट्रेशन स्टेटस की कॉपी अवश्य संलग्न करें। (Click here for Registration Status) [Attach a copy of the registration status available on the IGNOU website. (Click here for Registration Status)]
> छात्र/छात्राओं को अपना सत्रीय कार्य अपने अध्ययन केंद्र पर ऑफलाइन मोड में जमा करना है । (Students must submit their assignment work offline at their study center.)
> सत्रीय कार्य जमा करने पर उसकी पावती अध्ययन केन्द्र से अवश्य प्राप्त करें। (Click here for format)
[Upon submission, ensure to receive a receipt/acknowledgment from the study center. (Click here for format)]
> किसी अन्य क्षेत्रीय केंद्र के विद्यार्थी दुसरे क्षेत्रीय केंद्र में अपने सत्रीय कार्य जमा नहीं करें। ऐसे सत्रीय कार्य के अंक अपडेट नहीं होंगे। (Students from other regional centers should not submit their sessional work at the Another Regional Center, as such submissions will not have their marks updated.)
सत्रीय कार्य के अंक का स्टेटस को देखने के तरीके
सामान्यत (Steps to Check the Status of assignment/project Work Marks)
सत्रीय कार्य के अंक को अपडेट होने में 2-3 महीने का समय लगता है। सत्रीय कार्य के अंक को आपके ग्रेड कार्ड में अपडेट होने के लिए निम्नलिखित चरणों से
गुजरना परता है (Generally, it takes 2-3 months for the assignment/project work marks to be updated. The following steps outline the process for updating the marks in your grade card:)
1) छात्र द्वारा सत्रीय कार्य को अपने अध्ययन केन्द्रों में जमा करना । (The student submits the assignment/project work at their study center.)
2) अध्ययन केन्द्रों द्वारा सत्रीय कार्य को अकैडमिक कौंसेलर से जांच करवाना। (The study center gets the assignment/project work evaluated by an academic counselor.)
3) सत्रीय कार्य के अंक की ऑनलाइन इंट्री अध्ययन केन्द्रों द्वारा किया जाना । (The study center enters the assignment/project work marks online.)
4) अध्ययन केन्द्रों से प्राप्त सत्रीय कार्य की मूल प्रति के आधार पर अंक को क्षेत्रीय केंद्र द्वारा मान्य करना । (The marks are validated by the regional center based on the original copy of the assignment/project work received from the study center.)
5) क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा मान्य किए गए अंक तो इग्नू मुख्यालय द्वारा छात्रों के ग्रेड कार्ड में अपडेट करना । (The validated marks are updated in the student's grade card by the IGNOU headquarters.)
क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा जब छात्रों के अंक को मान्य कर दिया जाता है तो छात्र उसका स्टेटस नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं (Once the regional center validates the marks, students can check their status at the following link:)
(Click Here to Check Assignment Submission Status)
छात्र द्वारा सत्रीय कार्य में प्राप्त अंकों का फ़ाइनल स्टेटस नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देखा जा सकता है:
(The final status of the marks obtained in the assignment/project work can be checked at)
(Click Here to Check Assignments Marks)
Comments
Post a Comment