The Online Examination Form for the June 2025 Term-End Examination (TEE) for both Open and Distance Learning (ODL) and Online Programmes has been released.
जून 2025 टर्म एंड परीक्षा (TEE) के लिए ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्राम्स का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया गया है।
Students can submit their exam forms through the official Exam Form Portal at https://exam.ignou.ac.in/.
छात्र अपने परीक्षा फॉर्म आधिकारिक परीक्षा फॉर्म पोर्टल पर जमा कर सकते हैं: https://exam.ignou.ac.in/।
Important Dates | महत्वपूर्ण तिथियां
-
The online examination form submission will be open from 14th March 2025 to 20th April 2025 (until 6 PM) without a late fee.
14 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 (शाम 6 बजे तक) तक परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के भरा जा सकता है। -
If students miss this deadline, they can still submit the form from 21st April 2025 to 27th May 2025 (until 6 PM) with a late fee of ₹1100.
यदि छात्र इस अंतिम तिथि को चूक जाते हैं, तो वे 21 अप्रैल 2025 से 27 मई 2025 (शाम 6 बजे तक) ₹1100/- विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं।
Examination Fees | परीक्षा शुल्क
For students admitted from the January 2023 admission cycle onwards, the examination fees are as follows:
जनवरी 2023 से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क इस प्रकार होगा:
-
Theory Exam Fee | सैद्धांतिक परीक्षा शुल्क: ₹200 per theory course.
₹200 प्रति सैद्धांतिक पाठ्यक्रम। -
Practical Exam Fees | प्रायोगिक परीक्षा शुल्क:
- Courses up to 4 credits: ₹300 per course.
4 क्रेडिट तक के पाठ्यक्रम: ₹300 प्रति पाठ्यक्रम। - Courses above 4 credits: ₹500 per course.
4 क्रेडिट से अधिक के पाठ्यक्रम: ₹500 प्रति पाठ्यक्रम।
- Courses up to 4 credits: ₹300 per course.
-
Project Evaluation Fees | परियोजना मूल्यांकन शुल्क:
- Projects up to 4 credits: ₹300 per course.
4 क्रेडिट तक की परियोजना: ₹300 प्रति पाठ्यक्रम। - Projects above 4 credits: ₹500 per course.
4 क्रेडिट से अधिक की परियोजना: ₹500 प्रति पाठ्यक्रम।
- Projects up to 4 credits: ₹300 per course.
Students are advised to submit their forms before the deadline to avoid late fees and ensure a smooth examination process.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म भरें ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके और परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से हो।
For any updates or queries, they should regularly check the IGNOU official website.
अधिक जानकारी या किसी भी प्रश्न के लिए, उन्हें नियमित रूप से IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट चेक करनी चाहिए।
Comments
Post a Comment